सबसे डरावनी जगहें.. जहाँ सुनाई देती है अजीब सी आवाजें..!!
भूतों का होना या ना होना हमेशा से एक सवाल रहा है. यह सच है कि हमने उनके अस्तित्व को हमेशा नकारा है, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने इस डर का अनुभव किया है. फिल्मों की बात छोड़ दें तो असल जीवन में भी ऐसी कई जगहें हैं जहां भूत-प्रेत के होने को लेकर बात होती रही है. आज जानते है भारत की इन्ही भुतहा जगहों के बारे में..
शनिवार वाड़ा
शनिवरवदा फोर्ट, पुणे इस फोर्ट में एक 13 साल के राजकुमार को क्रूरता से मारे जाने की कहानी खूब प्रचलित है. कहा जाता है कि देर रात और खासकर पूर्णिमा की रात को यहां उस छोटे राजकुमार की सिसकियां और आवाज सुनाई देती है.
भारत की राजधानी दिल्ली में Delhi-Contonment नाम की ऐसे जगह है, जहां रात में लोगों को एक औरत दिखाई देती है. यह और उनका तब तक पीछा करती है जब तक कि आप उस पूरे एरिया को पार नहीं कर जाते. और हां आप गाड़ी की गति बढ़ा भी लेंगे तो यह Haunted Woman आपका पीछा नहीं छोड़ेगी.
मुंबई में एक चॉल है, जिसका नाम है डी सूजा चॉल. इस चॉल के पास एक कुआँ है, जहां पानी भरने के दौरान एक औरत की डूबने से मौत हो गई थी. यह औरत आज भी उस चॉल में रहती है और अक्सर कुएं के इर्द-गिर्द दिखाई देती है.
जीपी ब्लॉक उत्तर प्रदेश में खंडहर में भी एक औरत लोगों को दिखाई देती है. वैसे यहां इस औरत के अलावा और भी कई आत्माएं रहती हैं ऐसा भी माना जाता है, कई बार एक साथ कई आदमियों की आवाजें भी आती है, यह आवाज बिलकुल वैसी होती हैं जैसे शराब पीने के दौरान बात करते समय आती है.
राजस्थान में भानगढ़ का किला भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस Haunted Place में से एक है. इस किले की कहानी कुछ यूं है कि एक तांत्रिक को इस महल की रानी पद्मावती से प्रेम हो गया था, तांत्रिक ने जादू-टोना करके रानी को अपने वश में करना चाहा लेकिन रानी पद्मावती को उस तांत्रिक के अपवित्र इरादों की भनक लग गई और रानी ने तांत्रिक को मौत के घाट उतार दिया. और तभी से ये जगह श्रापित मानी जाती है.
यह जगह आपको जानी पहचानी सी लग रही होगी, कोई बात नहीं दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं डालिए. यह उसी जगह की तस्वीर है जहां ‘हम’ मूवी के गाने ‘चुम्मा चुम्मा दे दे’ की शूटिंग हुई थी. हादसे की वजह से इस मिल में आग लग गई थी, तभी से ये मिल बंद पढ़ी हुई है. एक टी.वी सीरियल की शूटिंग के दौरान एक एक्टर अजीब सी भाषा में बात करने लगी और फ़ौरन जगह खाली करवाई गई. तभी से लोग मुकेश मिल्स मुंबई में जाने से डरते हैं.
Comments
Post a Comment