भारत का 'इंडिया गेट' हो या 'ताजमहल', विदेशों में भी देख सकते हैं इनकी झलक, देखिए तस्वीरें

भारत का 'इंडिया गेट' हो या 'ताजमहल', विदेशों में भी देख सकते हैं इनकी झलक, देखिए तस्वीरें
SPONSORED
भगवान ने भारत को प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर बनाया है। यही कारण है कि दुनियाभर में कहा जाता है कि भारत से खूबसूरत देश खोजना कठिन है। दुनियाभर से लोग भारत में घूमने के लिए आते हैं। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक सालभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। 
वैसे बहुत से भारतीय स्थल ऐसे भी हैं जो हमें अंतर्राष्ट्रीय स्थलों की याद दिलाते हैं। अब इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि विदेश जाना ही छोड़ दें। मगर हां। जब कभी भी विदेश में अपने देश की याद दिलाता कोई स्थल दिखे तो यह बात दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
अब हमें ही देखिए। हम भी तो ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं। आपको दुनियाभर में मौजूद ऐसे कुछ स्थानों के बारे में बताएंगे जिनसे मिलता-जुलता कोई स्थल हमारे देश में भी मौजूद है। यकीन मानिए। यह बात आपको बेहद रोमांचित करेगी। आइए देखते हैं ऐसे स्थल जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे कि "ऐसा देश है मेरा"।

जुड़वां गेट

जुड़वां गेट
दिल्ली में मौजूद इंडिया गेट को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। ये तस्वीरें देखकर तो आपको समझ आ ही गया होगा कि आखिर हम आपसे क्यों बोल रहे थे कि पहले हमें अपने ही देश की यात्रा कर लेना चाहिए। वैसे इन दोनों तस्वीरों को देखकर लग रहा होगा ना कि ये भाई-भाई हैं। हम आपको बता दें कि यह पेरिस में बना हुआ एक स्मारक है, जिसे प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनवाया गया है।

खेतों की समानता

खेतों की समानता
केरल के मुन्नार में ये चाय के खेतों को देखकर आपको मलेशिया के चाय के खेतों की याद आ जाएगी। दोनों ही खेत दिखने में एक समान ही हैं।

कोई भी अंतर नहीं

कोई भी अंतर नहीं
अंडमान की स्कूबा डाइविंग और स्पेन में होने वाली स्कूबा डाइविंग में कोई अंतर नहीं है। इस तस्वीर को देखकर आप इसमें अंतर नहीं निकाल सकते। दोनों ही बेहद आकर्षक हैं।  

पहले केरल या फिर इटली

पहले केरल या फिर इटली
केरल के अल्लेप्पी में बैकवाटर जैसी सवारी इटली के वेनिस में भी है। आप ही तय करें कि पहले केरल या फिर इटली। जगह तो दोनों ही आकर्षक हैं

Comments

Popular posts from this blog

These Hot Candid Pictures Of Jhulia Pimentel Is Driving People Crazy Over Her!

10 Achievements Of ISRO Which Made Every Indian Super Proud

15 Tweets On Appraisal That Will Make You Laugh And Believe That Your Boss Is Not The Only Monster