कार्तिक ने जिताया मैच तो सोशल मीडिया ने उन्हें बना दिया सपेरा, देखिए उन पर बने ये मजेदार मीम्स
फिल्म 'बाहुबली' का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जब माहिष्मती साम्राज्य में भल्लाल देव की विशालकाय मूर्ती लगने वाली होती है। उस मूर्ती को खड़ा करने के लिए सैंकड़ों लोग अपना दम-खम दिखा रहे होते हैं मगर एक मौका ऐसा आता है जब लोगों की शक्ति जवाब दे जाती है, वो हिम्मत हारने लगते हैं और मूर्ती गिरने लगती है। तभी एंट्री होती है 'बाहुबली' की और वो अकेले ही उस मूर्ती को संभाल लेते हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा 'निदाहास ट्रॉफी' के फाइनल मैच में भी देखने को मिला। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत को आखिरी दो ओवर में 34 रनों की जरूरत थी। टीम इंडिया हार की कगार पर पहुँच चुकी थी। 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने 22 रन जड़ डाले, जिसकी बदौलत उम्मीद की किरण नजर आई। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। तभी कार्तिक ने छक्का जड़ा और टीम ने मैच जीत लिया।
हार के मुंह से जीत छीनकर लाए कार्तिक सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि श्रीलंका के भी हीरो बन गए क्योंकि श्रीलंका के फैंस बड़ी संख्या में भारत को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स की बरसात कर दी। आप भी देखिये 'दिनेश कार्तिक स्पेशल मीम्स'।
'नागिन' डांस का आखिरी स्टेप
सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर नागिन डांस किया था। दिनेश ने उन्हें फाइनल मैच में फाइनल स्टेप भी करवा दिया।
दिनेश की शक्ल में धोनी
फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम को दिनेश की बैटिंग ने धोनी की याद दिला दी होगी। वो सालों तक इस हार को नहीं भूल पाएंगे
बांग्ला फैंस का रिएक्शन
बांगलादेश के फैंस को कोई उम्मीद नहीं होगी कि दिनेश आखिरी गेंद पर इस तरह बाजी पलट देंगे। उस वक्त उनका रिएक्शन कुछ ऐसा ही रहा होगा।
मजेदार कार्टून्स
मैच के बाद कार्टूनिस्टों ने भी कलाकारी दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इंडिया ने सारे नागों को हवेली पर बुलाकर निपटा डाला।
कोई फर्क नहीं पड़ता
कल जब रोहित शर्मा को बताया होगा कि इतने रन चाहिए तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा ही रहा होगा। दिनेश ने कहा होगा 'बस इतनी सी बात, अभी बनाता हूँ रन।'
दिनेश का चिल
दिनेश के चिल ने कल पूरे बांग्लादेश को रुला डाला। हम उम्मीद करते हैं वे आईपीएल में भी इसी तरह चिल मारते हुए नजर आएंगे।
सबका बदला लेगा दिनेश
'धोनी का, कोहली का, श्रीलंका का, इंडिया का सबका बदला लेगा रे तेरा दिनेश!' कल छक्का मारने में बाद दिनेश के मन में यही खयाल चल रहा होगा।
नागों को किया काबू
फाइनल मैच में पिता और पुत्र की जोड़ी ने नागिन डांस करने वाले सभी नागों को काबू किया। वाकई नाग बड़े खतरनाक थे।
दिनेश की बैटिंग का असर
दिनेश की बैटिंग का असर तो सनी लियॉन और मिया मल्कोवा पर भी भारी है। इस बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, समझदार को इशारा ही काफी है।
भारतीय क्रिकेट प्रेमी का रिएक्शन
जीत के बाद ज्यादातर भारतीयों का रिएक्शन कुछ ऐसा ही रहा होगा। दिनेश अपनी इस पारी से भारत के साथ-साथ श्रीलंका के भी हीरो बन गए हैं।
अगर आपको इन मीम्स के गुदगुदाया तो इस आर्टिकल को अपने करीबियों के साथ भी शेयर करना ना भूलें
Comments
Post a Comment