चौंकिए मत! सचमुच ऐसे रास्तों से होकर गुजरती है ये ट्रेन, देखिए हैरान कर देने वाली तस्वीरें
अगर हम आपसे कह दें कि एक ऐसी ट्रेन है जो बादलों के बीच उड़ती है तो शायद आप उस पर यकीन न करें। अब भला जमीन पर चलने वाली ट्रेन आसमान में कैसे उड़ सकती है, लेकिन ये सच है। एक ट्रेन ऐसी है, जिसमें लोग जब सफर करते हैं तो उन्हें बाहर बादल नजर आते हैं। नहीं-नहीं आप गलत समझ रहे हैं। ये ट्रेन हवा में उड़ती नहीं है मगर ये चलती इतनी ऊंचाई पर है कि इसके बाहर बादल नजर आते हैं।
अर्जेंटीना में बादलों के बीच से गुजरने वाली इस ट्रेन का नाम ही 'ट्रेन टू द क्लाउड' है। इसकी कुछ बेहतरीन तस्वीरें आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप इनमें एक बार तो जरूर बैठना चाहेंगे।
अब ज्यादा देर मत कीजिए। गौर से यह तस्वीरें देखिए। वाकई रोमांचित कर देने वाली तस्वीरें हैं।
समुद्रतल से इतनी ऊंचाई पर चलती है ट्रेन
यह ट्रेन अर्जेंटीना में समुद्रतल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से गुजरती है। यह रेलवे ट्रैक दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ट्रैक्स में से गिना जाता है।
लगता है जैसे ट्रेन बादलों के बीच से गुजर रही हो
ज्यादा ऊंचाई से गुजरने की वजह से ट्रेन के बाहर बादल नजर आते हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ट्रेन बादलों पर चल रही हो।
आगे देखिये किस तरह बादलों के बीच से गुजरती है ट्रेन।
यहाँ से शुरू होता है रेलवे ट्रैक
यह रेलवे ट्रैक की शुरुआत अर्जेंटीना की सिटी साल्टा से होती है। इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 1,187 मीटर है।
यहाँ खत्म होता है ट्रैक
यह रेलवे ट्रैक वैली डी लेर्मा से होते हुए क्वेब्रेडा डेल टोरो, और फिर इसके बाद ला पोल्वोरिला वियाडक्ट (समुद्र तल से ऊंचाई 4200 मीटर) पर जाकर खत्म होता है।
आगे देखिये अंदर से कैसी नजर आती है ट्रै
217 किलोमीटर चलती है ट्रेन
यह ट्रेन 15 घंटे के सफर में 434 किलोमीटर की दूरी (राउंड ट्रिप) तय करती है, जिसमें 3,000 मीटर की चढ़ाई भी शामिल होती है।
इतने पुलों से गुजरती है ट्रेन
यह ट्रेन अपने खूबसूरत सफर में 29 पुल और 21 टनल को पार करती है।
आगे देखिये सफर में नजर आते हैं कितने खूबसूरत दृश्य।
रास्ते में देखने मिलते हैं इतने खूबसूरत दृश्य
ट्रेन के पूरे सफर में यात्रियों को कई खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि इसमें यात्रा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
इस काम भी आती है ट्रेन

यह ट्रेन अर्जेंटीना के लोकल लोगों के बहुत काम आती है। वो काफी कम दामों में इसका ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल करते हैं।
इतने साल पहले बना था रेलवे ट्रैक
यह रेलवे ट्रैक 1920 में बनाया गया था, जिसके प्रोजेक्ट हेड अमेरिकन इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे थे।
हफ्ते में एक बार चलती है ट्रेन
यह हर शनिवार साल्टा से सुबह 07:05 बजे निकलती है और मध्यरात्रि में लौटकर आती है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने करीबियों के साथ भी शेयर करें।
Comments
Post a Comment