इसलिए मैच्योर लड़कियां होती हैं लड़कों के लिये परफेक्ट मैच
मुंबई स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर सीनियर डेवलपर जॉब कर रहे तपन की मुलाकात कॉलेज सीनियर अरुंधति से पहली बार ऑफिस में लंच के दौरान हुई थी। अरुंधति वहां तपन से दो साल पहले से बतौर टेस्टर जॉब कर रही थी। कॉलेज के दिनों में दोनों एक-दूसरे को सिर्फ नाम और चेहरे से ही जानते थे मगर लंच के उन 30 मिनट में दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। तपन जहाँ प्यार में भरोसा ना करने वाला, हर दूसरे दिन पार्टीज करने वाला एक मनमौजी टाइप का लड़का है वहीं अरुंधति हर रोमांटिक नॉवेल में खुद को इमेजिन करने वाली, पार्टीज से दूर रहने वाली समझदार किस्म की लड़की है। एक-दूसरे से बिलकुल अलग तपन और अरुंधति की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आज वो एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और एक-दूसरे को खुद के लिए परफेक्ट मैच भी मानते हैं।
सिर्फ अरुंधति ही नहीं बल्कि मैच्योर लड़कियां सभी लड़कों के लिए परफेक्ट मैच होती हैं। यकीन नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं क्यों?
पैसे खर्च करने के मामले में होती हैं समझदार
जो लड़कियां खुद कमाती हैं वे पैसे खर्च करने के मामले में समझदार होती हैं। वे खुद भी पैसे समझदारी से खर्च करती हैं और आपके पैसों का भी खयाल रखती हैं। नहीं तो आम लड़कियां आपकी पूरी सैलरी अपनी शॉपिंग पर ही खर्च करवा देती हैं।
नहीं रोती बात-बात पर
कुछ लड़कियों की बात-बात पर रोने की आदत होती है। ऐसे में आपका आधा वक्त उन्हें संभालने में चला जाता है। वहीं मैच्योर लड़कियां इमोशनली स्ट्रांग होती हैं। वे आपको भी कभी बुरा फील नहीं होने देतीं।
प्यार जाहिर करने में नहीं शर्मातीं
मैच्योर लड़कियां आपके सामने अपना प्यार जाहिर करने में भी बिलकुल नहीं शर्मातीं। वे खुलकर अपना प्यार जाहिर करती हैं, जिसकी वजह से आप स्पेशल फील करते हैं।
आपके साथ देखती हैं फ्यूचर
वे सिर्फ आज के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में भी सोचती हैं। वे आपके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हैं इसलिए आपकी हर पसंद और नापसंद का खयाल रखती हैं।
आपकी जरूरतों को समझती हैं
वो आपकी हर तरह की जरूरत को समझती है। यहाँ तक कि बेड पर भी वो आपके अतरंगी पलों को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करती है, जिसकी वजह से आप इमोशनली भी एक-दूसरे के नजदीक बने रहते हैं।
उसका इंडिपेंडेंट होना बनाता है उसे और प्यारा
उसका इंडिपेंडेंट होना उसे आपकी नजरों में और प्यारा बनाता है। वो आपके पीछे नहीं बल्कि आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है।
रिश्तों को संभालना जानती है
जब वो आपकी हमसफर बनती है, तब वो आपके सभी रिश्तों को भी अपना बना लेती है। उसे रिश्ते निभाना बहुत अच्छी तरह आता है। इस वजह से आपकी जिंदगी में सुकून बना रहता है।
आपको नहीं बदलती
वो आपकी हर क्वालिटी को बदलने की कोशिश नहीं करती। आप जैसे हैं आपको वैसे ही एक्सेप्ट कर लेती है। मगर आपकी गलती के बारे में वो आपको बताती भी रहती है।
बनती है आपका सपोर्ट
जब दो लोग बराबर कमा रहे हों तो एक की तरक्की से दूसरे को कहीं ना कहीं मन में थोड़ी सी जलन होती है। मगर जब आपकी हमसफर मैच्योर होता है, तब वो आपका कॉम्पिटिटर नहीं बल्कि आपका सपोर्ट बनता है।
इसलिए जनाब, सोच-समझकर चुनिए अपना हमसफर क्योंकि आपकी जिंदगी जहन्नुम होगी या जन्नत, उस पर काफी हद तक निर्भर करता है।
Comments
Post a Comment