सबसे डरावनी जगहें.. जहाँ सुनाई देती है अजीब सी आवाजें..!!
Cinema भूतों का होना या ना होना हमेशा से एक सवाल रहा है. यह सच है कि हमने उनके अस्तित्व को हमेशा नकारा है, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने इस डर का अनुभव किया है. फिल्मों की बात छोड़ दें तो असल जीवन में भी ऐसी कई जगहें हैं जहां भूत-प्रेत के होने को लेकर बात होती रही है. आज जानते है भारत की इन्ही भुतहा जगहों के बारे में.. शनिवार वाड़ा Courtesy शनिवरवदा फोर्ट, पुणे इस फोर्ट में एक 13 साल के राजकुमार को क्रूरता से मारे जाने की कहानी खूब प्रचलित है. कहा जाता है कि देर रात और खासकर पूर्णिमा की रात को यहां उस छोटे राजकुमार की सिसकियां और आवाज सुनाई देती है. Courtesy भारत की राजधानी दिल्ली में Delhi-Contonment नाम की ऐसे जगह है, जहां रात में लोगों को एक औरत दिखाई देती है. यह और उनका तब तक पीछा करती है जब तक कि आप उस पूरे एरिया को पार नहीं कर जाते. और हां आप गाड़ी की गति बढ़ा भी लेंगे तो यह Haunted Woman आपका पीछा नहीं छोड़ेगी. Courtesy मुंबई में एक चॉल है, जिसका नाम है डी सूजा चॉल. इस चॉल के पास एक कुआँ है, जहां पानी भरने के दौरान एक औरत की डूबने से म...